गुलदार के हमले से दहशत,ग्रामीणों का धरना जारी

पौड़ी गढ़वाल, 25 नवंबर (हि.स.)। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के डोभाल ढांढरी गांव में गुलदार के हमले के बाद दहशत से ग्रामीण परेशान है। गुलदार के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को भी गडोली के पास धरना दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने गुलदार को मारने व गुलदार को शेडयूल वन से हटाते हुए आम जानवर घोषित करने की मांग उठाई। कहा कि जल्द गुलदार के आतंक से निजात नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ग्रामीणों ने गडोली के पास धरना देते हुए कहा कि डोभाल ढांढरी व उसके आसपास गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। पिछले दिनों गुलदार ने घास लेने गई महिला को घायल कर दिया। कहा कि तीन दिन बीतने के बाद भी गुलदार को मारने के आदेश नहीं हुए है। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन व वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने गुलदार को मारने के आदेश जारी करने, गुलदार को शेडयूल वन से हटाते हुए आम जानवर घोषित करने, आत्मरक्षा के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने की मांग उठाई।

उन्होंने कहा कि जल्द गुलदार को नहीं मारे जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं, डीएफओ अभिमंयु सिंह ने बताया कि गुलदार को ट्रैक्युलाइज करने के आदेश मिल गए है। टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। क्षेत्र में पिंजरे लगाने के साथ ही ट्रैप कैमरे लगाए गए है।

प्रदर्शन करने वालों में विनोद दनोशी, गौरव चंदोला, जितेंद्र, रमेश रावत, पूजा देवी, नीला देवी, अमित ममगांई, अतुल चंदोला, गौरव चंदोला, रेखा, संगीता आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर