बकरीद पर निर्दोष जानवरों की हत्या रोकने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, संतों ने किया समर्थन

बकरीद वाले दिन निर्दोष जानवरों की आत्मा की शांति के लिए करेंगे हवन

मथुरा, 03 जून(हि.स.)। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे पं. दिनेश फलाहारी ने मंगलवार मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर मांग की है कि बकरीद वाले दिन निर्दोष जानवरों की कुर्बानी नहीं दी जानी चाहिए। इस मांग का समर्थन ब्रज के साधु-संतों ने किया है। ईद वाले दिन पंडित दिनेश फलाहारी ने साधु-संतों के साथ निर्दोष जानवरों की आत्मा की शांति के लिए हवन करने का एलान किया है।

उन्होंने कहा है कि यह भूमि भगवान श्रीकृष्ण की महारास लीला स्थली है ,यहां पर बड़ी-बड़ी ऋषि मुनियों ने तपस्या की है ,जहां पर राधा-कृष्ण ने गोपियों के साथ में रासलीलाएं की हैं,ऐसे दिव्य, पवित्र स्थान पर यदि निर्दोष जानवरों की हत्या होती है तो वह महा पाप है । इससे बृजवासियों की भावना आहत होंगी। उन्होंने कहा इस भूमि पर भगवान के भक्त ध्रुव महाराज ने बिना भोजन के ,बिना हवा के, बिना पानी के कई वर्षों तक तपस्या की और स्वयं दिनेश फलाहारी ने कहा कि उन्होंने भी कई वर्षों से भगवान श्री कृष्ण मंदिर के लिए भोजन त्याग दिया है ,तो क्या ये लोग अपने अल्लाह के लिए निर्दोष जानवरों की कुर्बानी नहीं त्याग सकते हैं । अपने अल्लाह के लिए मांस का भोजन नहीं त्याग सकते हैं । यह सनातनियों की भूमि है ,यहां पर यदि खून की नालियां बहेंगी तो संतों की भावना आहत होगी। आपको बता दें कि यह वही दिनेश फलाहारी हैं जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण मंदिर के लिए कई वर्ष पहले अन्न त्याग दिया था और नंगे पैर रहते हैं,। आज भी अपने संकल्प पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि यदि बकरीद के दिन निर्दोष जानवरों की हत्या होती है तो वह भी उसी दिन उन जानवरों की आत्मा की शांति के लिए हवन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह लोग कहां चले गए जो होली के त्योहार पर जिनको रंगों से प्रदूषण नजर आता था, दीपावली पर बम पटाखों से जिनको प्रदूषण नजर आता था, आज वह जानवरों की हत्या पर मौन क्यों हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

   

सम्बंधित खबर