पूर्वी राजस्थान में आगामी चार दिन हल्की से मध्यम बारिश संभव

जयपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। एक बार फिर मानसूनी हवाएं सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के कई शहरों में चार दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि पश्चिम राजस्थान से मानसून की विदाई का दौर लगातार जारी है। पूर्वी राजस्थान से करीब एक सप्ताह बाद मानसून की विदाई हो सकती है। पूर्वी राजस्थान कई शहरों में बुधवार को हल्के से मध्यम बादल नजर आए। इससे पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 37.7 डिग्री के साथ चूरू का दिन और 27.5 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर की रात सबसे गर्म रही। जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और हल्की हवाएं चली। इससे दिन के पारे में करीब 2 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 18 से 22 सितम्बर को कोटा, उदयपुर संभाग के अलावा अन्य कुछ शहरों में दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में फिर से मानसूनी हवाएं सक्रिय हो रही है। ऐसे में एक सप्ताह अभी भी पूर्वी राजस्थान में मानसून रहेगा। इसके बाद विदाई संभव है। बुधवार को अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर सहित कुछ अन्य शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। बीसलपुर बांध के एक गेट से 3005 क्यूसेक पानी की निकासी बारिश का दौर थमने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार घटती जा रही है। बुधवार को बीसलपुर बांध का गेट नम्बर 9 को 0.50 मीटर खोलकर 3005 क्यूसेक पानी की निकासी गई। मंगलवार को बीसलपुर बांध का 9 नम्बर गेट एक मीटर खोलकर 6010 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 3.30 मीटर पर बह रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर