दिनदहाड़े लूट की कोशिश, हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर, 3 जून (हि.स.)। जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के डाकघर में पैसा निकालने पहुंचे वृद्ध विष्णु मंडल से मंगलवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसे की छिनतई का प्रयास किया। हैरानी की बात यह रही कि यह घटना ललमटिया थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित पासी टोला डाकघर में हुई। वृद्ध ने साहस दिखाते हुए अपराधी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

गिरफ्तार अपराधी मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला गांव निवासी सुभाष पंडित है, जिसके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि चार अपराधियों की गैंग ने वारदात की योजना बनाई थी‌ जिसमें एक को दबोच लिया गया है और बाकी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। वृद्ध विष्णु मंडल की बहादुरी की पूरे इलाके में सराहना हो रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर