फकीराग्राम परिषदीय क्षेत्र में भाजपा के समर्थन में केबिनेट मंत्री प्रशांत फुकन ने किया चुनाव प्रचार
- Admin Admin
- Sep 18, 2025
कोकराझार (असम), 18 सितंबर (हि.स.)। बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव 2025 को लेकर पूरे क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार अभियान को और मजबूती प्रदान करते हुए असम सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रशांत फुकन ने आज कोकराझार जिले के 7 नम्बर फकीराग्राम परिषदीय क्षेत्र के मोनाखोचा में एक जनसभा को संबोधित किया।
सभा में उमड़ी भीड़ ने भाजपा उम्मीदवार अरुप कुमार दे के पक्ष में जोरदार समर्थन प्रदर्शित किया। लोगों के जोश और उत्साह को देखते हुए सभा स्थल में माहौल पूरी तरह से भाजपा के रंग में रंग गया। अपने संबोधन में मंत्री प्रशांत फुकन ने कहा कि इस बार बोडोलैंड में भाजपा की स्थिति अत्यंत मजबूत है। उन्होंने अपने दौरे के अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों का उन्होंने अब तक भ्रमण किया है, वहाँ जनता का मूड साफतौर पर भाजपा के पक्ष में है और जिन-जिन क्षेत्रों का मैंने जायजा लिया है उससे यह तय हो गया है कि इस चुनाव में भाजपा को 16 सीटों पर निश्चित जीत मिलेगी ।
उन्होंने कहा कि फकीराग्राम परिषदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार अरुप कुमार दे लगभग 15,000 मतों के भारी अंतर से विजयी होंगे। उन्होंने यह दावा जनता की उत्साहपूर्ण उपस्थिति और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मिल रहे अपार समर्थन के आधार पर किया।
प्रशांत फुकन ने कहा कि बोडोलैंड की जनता अब भ्रमित नहीं होती, वे भली-भांति जानती हैं कि वास्तविक विकास किसके नेतृत्व में संभव है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना को साकार करती है। इसी कारण जनता इस बार एकमत होकर भाजपा को अपना आशीर्वाद दे रही है।
अपने संबोधन में मंत्री ने केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर भाजपा की सरकार होने का लाभ बताते हुए कहा कि जब दिल्ली में भाजपा की सरकार है, असम में भाजपा की सरकार है, तो अब बोडोलैंड में भी भाजपा की सरकार बनना निश्चित है। उन्होंने इसे ट्रिपल इंजन की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि इस ट्रिपल इंजन वाली सरकार के सहयोग से बोडोलैंड में विकास की गाड़ी और भी तेज गति से आगे बढ़ेगी।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा उम्मीदवार अरुप कुमार दे को विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के हाथों को मजबूत करें। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ही वह पार्टी है जिसने बोडोलैंड की शांति, प्रगति और स्थायित्व के लिए ठोस कदम उठाए हैं।
आज कि इस सभा में पर्वतझोरा के सह प्रभारी शिव शंकर साह , फकीराग्राम मंडल अध्यक्ष चानमोहन राय के साथ साथ फकीराग्राम मंडल भाजपा के सदस्य गण उपस्थित थें।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



