सोनीपत: विधायक कृष्णा गहलावत ने जन समस्याएं सुनीं, समाधान के निर्देश दिए

सोनीपत, 11 नवंबर (हि.स.)। राई

से विधायक और पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने सोमवार को अपने निवास पर जन समस्याओं की

सुनवाई की। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया और संबंधित अधिकारियों

को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। विधायक गहलावत

ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना

अधिकारियों का कर्तव्य है, इसलिए वे इसे पूरी ईमानदारी से निभाएं।

विधायक

ने अधिकारियों से कहा कि वे पात्र नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करें

और विकास कार्यों को समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।

सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य,

बिजली, पेयजल, सड़कों जैसी सुविधाएं सुलभ कराई जा रही हैं। भाजपा सरकार के दस वर्षों

में हरियाणा में समरसता और समान विकास सुनिश्चित किया गया है, जिससे नागरिकों का जीवन

सरल और सुरक्षित हुआ है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे पीएम जन आरोग्य योजना,

जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, परिवार पहचान पत्र, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम किसान

योजना, और ई-लर्निंग को बढ़ावा दिया गया है।

उन्होंने

कहा कि जनता के समर्थन से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी है, जो अगले पांच

साल में भी इसी गति से विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे

राई क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे और जनता की समस्याओं के समाधान के

लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर