जींद : हर शिकायत पर हो तत्वरित कार्रवाई : देवेंद्र अत्री

जींद, 22 नवंबर (हि.स.)। पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह उचाना में शुक्रवार को भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की। बैठक में उचाना हलके में चल रहे कामों की जानकारी लेने के साथ-साथ विकास के कामों में तेजी लाने को लेकर चर्चा की। बैठक में नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, बिजली, पंचायत, जनस्वास्थ्य विभाग, मार्केट कमेटी, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से अधिकारी पहुंचे। विधायक ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि धुंध का मौसम है।

ऐसे में जिस भी सड़क पर सफेद पट्टी नही है या सफेद पट्टी फीकी पड़ गई है वहां सफेद पट्टी बनाई जाए ताकि धुंध के मौसम में वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी न हो। नगर पालिका एरिया में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ जहां-जहां भी स्ट्रीट लाइटें खराब है उनको ठीक करने के निर्देश दिए गए। पीने के पानी के संबंधित विधायक ने कहा कि जिस भी गांव में पीने के पानी संबंधित कोई समस्या है उसका समाधान प्राथमिकता से किया जाए। गांव में होने वाले विकास के कामों में तेजी लाने के निर्देश पंचायत विभाग के अधिकारियों को देते हुए कहा कि गांव में जिस भी काम की जरूरत है उनके अस्टीमेट तैयार करें ताकि जल्द से जल्द काम हो सकें। विकास को लेकर धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

विधायक ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी किसी भी संबंधित योजना, शिकायत को लेकर कार्यालय आता है तो तुरंत प्रभाव से उसका समाधान होना चाहिए। किसी तरह से शिकायकर्ता को बार-बार चक्कर कटवा कर परेशान किया गया तो सहन नहीं होगा। लोगों की सेवा के लिए हम सब है। इसलिए लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकसित उचाना का जो सपना हलके के लोग देखते आ रहे है उसको पूरा करने काम करेंगे। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत काम किया जाएगा। जो विश्वास उचाना हलके के मतदाताओं ने जताया है उस विश्वास पर खरा उतरते हुए उचाना को विकास, रोजगार के मामले में नंबर वन पर लेकर जाएंगे। हर खेत को पानी, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा को लेकर आने वाले दिनों में प्राथमिकता से काम किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर