MOBILE IN JAIL राजोरी की जेल में मोबाइल फेंकेे, मामला दर्ज सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है पुलिस

MOBILE IN JAIL राजोरी की ढांगरी जेल में मोबाइल फोन बरामद हुए है। फोन को एक डिब्बे में डालकर अंदर फेंका गया था। लेकिन समय रहते इसका पता चल गया। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लिया। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। ताकि उन लोगों का पता किया जा सके। जिन्होंने जेल के अंदर मोबाइल फोन फेंके थे।जानकारी के अनुसार जेल के अंदर मोबाइल फेेंके गए थे। एक डिब्बे में 3 मोबाइल थे। जेल के अंदर गिरते ही जवानों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। इस संबंध में राजोरी पुलिस थाने में जेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच की जा रही है कि पैकेट किसी ने जेल के अंदर छोड़ा था या बाहर से फेंका था। वहीं इस सम्बन्ध मे जब स्टेशन हाउस ऑफिसर राजोरी आबिद से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच की जा रही है। जेल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों के जवानों ने पैकेट देखा तथा उच्च अधिकारियों को सूचित किया। राजोरी थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तथा पैकेट को जब्त कर लिया। 2 महीने पहले भी ढांगरी जेल मे पेश आया था। तब भी किसी ने बाहर से पैकट फैका था और उस मे भी मोबाइल फोन ही थे। लेकिन अभी तक पुलिस उस मामले को भी सुलझा नहीं पाई है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि लिंक का पता किया जा रहा है कि मोबाइल फोन किसके लिए अंदर फेंके गए थे। इसके अलावा इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। ताकि फेंकने वालों की पहचान की जा सके।

   

सम्बंधित खबर