MOTAR SHELL मौटार शैल मिलने पर लोगो मे दहशत का माहौल, राजौरी पुलिस टीम ने किया शैल निशकृय

MOTAR SHELL नौशहरा :- नौशहरा सब डिवीजन के तहत आने वाली तहसील किला दरहाल की पंचायत भाटा मिला पुराना मौटार शैल प्राप्त जानकारी के मुताबिक जसपाल सिंह  पुत्र बलदेव सिंह निवासी भाटा अपने खेत मे काम कर रहे थे, खुदाई के दौरान जिंदा मौटार शैल मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई,  लोगो मे दहशत का माहौल बना,  मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा राजौरी पुलिस बम निरोधक दस्ता पहुचा,  पुलिस टीम ने पुराने मौटार शैल को निशकृय किया गया, लोगो ने ली राहत की सांस,  इस संबंध मे थाना प्रभारी नौशेरा अरुन मंगोत्रा ने बताया की पुलिस को मोर्टार देखे जाने की सुचना मिलते पुलिस टीम राजौरी बम निशेद स्काट टीम राजौरी ने पुराने मोर्टार शैल को निशकृय किया गया, सीमांत क्षेत्र होने के कारण अकसर पुराने मोर्टार शैल खुदाई पर मिलते रहते है

   

सम्बंधित खबर