सरकार हठधर्मिता छोड़कर रद्द करें एसआई भर्ती: हनुमान बेनीवाल
- Admin Admin
- May 16, 2025
जयपुर, 16 मई (हि.स.)। शहीद स्मारक पर एसआई भर्ती को रद्द करवाने,राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करके पुनर्गठन करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर शुक्रवार को भी धरना जारी रहा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल धरने में मौजूद रहे।
बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह आरपीएससी में भ्रष्टाचार सामने आया और आरएएस मेंस 2018 की एक अभ्यर्थी की कॉपी सामने आई। उसी तर्ज पर आरएएस 2021 की मैंस की भी कई कॉपियों में खाली छोड़े गए प्रश्नों में नंबर दे दिए गए उनका खुलासा भी हम जल्द करेंगें।
सांसद ने पत्रकारों द्वारा धरना उठाने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह धरना हम राजस्थान के मेहनतकश युवाओं के हितों के संरक्षण के लिए दे रहे हैं और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यदि यह घोषणा कर दे कि सरकार एसआई भर्ती रद्द कर रही है तो हम धरना समाप्त कर देंगे। सांसद ने कहा कि एसआई भर्ती में बड़े स्तर पर हुए भ्रष्टाचार के प्रमाण मिलने के बावजूद सरकार इस भर्ती को रद्द नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़कर एसआई भर्ती को रद्द करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



