सांसद ने पीएम के जन्मदिन के अवसर पर पहलगाम का तीन दिवसीय किया दौरा

कानपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर तीन दिवसीय (रविवार से मंगलवार) पहलगाम का दौरा किया। साथ ही वहां के लोगों से भी मुलाकात की और इसी क्रम में जनपद वापस आकर गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वहां के दृश्यों व हालातों को साझा किया।

सांसद ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पूर्व उन्होंने अपनी पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम का दौरा किया। उन्होंने कश्मीर के स्थानीय निवासियों और व्यापारियों से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पर्यटक पहलगाम वापस लौटने लगे हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक प्रभावशाली और दूरदर्शी नेता बताते हुए उनकी नीतियों और ऑपरेशन सिंदूर की जमकर सराहना की। इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई का प्रतीक बताया।सांसद अवस्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को विश्व में स्थापित किया।

लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्षेत्र में बढ़ी शांति और पर्यटकों के विश्वास को स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक बताया। सांसद अवस्थी ने समुदाय की समस्याएं सुनीं और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस दौरे ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सार्थक बनाते हुए पहलगाम में एकता और विश्वास को मजबूती प्रदान की।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर