सोनीपत, 10 दिसंबर (हि.स.)। ओवरलोड
ट्रैक्टर ट्राली के चलते मंगलवार को गोहाना में क्षेत्र में हुए हादसे में बाइक ट्रैक्टर
ट्राली के नीचे आ गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साथी सवार घायल हो
गया। मृतक मदरसे में बच्चों को पढ़ाता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम
के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। हादसे की सूचना परिजनों को भेज दी गई है।
गोहाना
में खंदराई मोड़ पर हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। तूड़े से भरी ओवरलोड
ट्राली को लोगों ने मौके पर ही रोक लिया और हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे में
उसका शिष्य घायल हुआ है। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। शव को अस्पताल भेज
दिया गया है। पुलिस उसके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।
बागपत
यूपी के गांव थल का रहने वाला 45 वर्षीय तालिब मंगलवार को सिलाना गांव के अपने एक शिष्य
के साथ जींद से बाइक पर बागपत जा रहा था। वे गोहाना में खंदराई मोड पर पहुंचे तूड़े
से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली के टायर के नीचे आ गया। ट्राली ने उसे कुचल दिया और
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तालिब के पीछे पांच बच्चे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना