क्षेत्रपाल पूजन एवं ध्वजा रोहण से शुरू होगा महालक्ष्मी उत्सव : 101 दीपक से महाआरती एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे
- Admin Admin
- Sep 13, 2025
बीकानेर, 13 सितंबर (हि.स.)। श्रीमाली समाज द्वारा जगत जननी महालक्ष्मी मात का जन्मोत्सव, प्राकट्य-दिवस बेनिसर बारी बाहर महालक्ष्मी मन्दिर में बड़े ही भक्ति भाव व पूजा अर्चना के साथ मनाया जायेगा।
श्री श्रीमाली ब्राह्मण पंचायत ट्रस्ट, बीकानेर अध्यक्ष श्याम श्रीमाली के अनुसार महालक्ष्मी उत्सव प्रातः आरती के साथ ही विशेष पूजा विधान से आरम्भ हो जाएगा। क्षेत्रपाल पूजन, ध्वजारोहण, गर्भ गृह में मातेश्वरी का पंचामृत अभिषेक, कमलाष्टकम स्त्रोत, शक्रादय स्तुति, सप्तशती आदि आह्वान होंगे। शाम को मन्दिर में रोशनी की विशेष सजावट की गई है। महालक्ष्मी जी के मूल स्वरूप श्री कमला का भव्य श्रृंगार होगा। कमल पर विराज मान, हस्ती दल युक्त श्री कमला बुद्धि, आयुष, वैभव और मनवांछित फल की दात्री है। व्रत करने वाली महिलाए अपने संकल्प अर्पित् करेगी। भक्ति भजन का आयोजन होगा। मध्य रात्रि को 101 दीपक से महाआरती होगी। महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



