पूर्वी चंपारण,1 अगस्त (हि.स.)।जिले में एक महिला ने एसआई पर साड़ी खोलने और ब्लाउज फाड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, एसआई ने ग्रामीणों पर मारपीट और वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है। मामला जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दलित बस्ती की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात रघुनाथपुर दलित बस्ती में एक ही समुदाय के दो पक्ष के बीच विवाद हो रहा था। इसकी सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही थी।
इसी बीच कलदेव मांझी सहित अन्य ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें वहां मौजूद एसआई मनोज सिंह की वर्दी फट गई। वहीं, जब इस घटना की जानकारी थाने की अन्य पुलिस को मिली तो सभी पुलिसकर्मी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां, से एसआई मनोज सिंह को ग्रामीणों से बचा कर थाना लाया। साथ ही पुलिस ने एसआई पर हमला करने और वर्दी फाड़ने के आरोप में 2 लोगों को हिरासत में लिया। इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।वहीं, दूसरी तरफ कलदेव मांझी की पत्नी ने कहा कि एसआई आने के साथ ही मारपीट करने लगे। मेरा साड़ी खोलने लगे और ब्लाउज फाड़ दिए।
इस मामले में एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि रघुनाथपुर में एक ही समुदाय के दो पक्ष के बीच आपस में लड़ाई होने की सूचना के बाद गश्ती दल मौके पर पहुंचा ही था,कि गश्ती पदाधिकारी के साथ कुछ लोगो ने झड़प किया।जिसमें पदाधिकारी की वर्दी भी फट गई इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है बाकी कुछ लोग मुख्य रूप से पुलिस के साथ झड़प में शामिल थे उनकी पहचान की गई है और उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होने महिला का ब्लाउज फाड़ने का आरोप को गलत बताया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / चंदा कुमारी