अजय इंडियन गैस के नए मकान में चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस

भागलपुर, 14 सितंबर (हि.स.)। जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के कंजिया बाईपास के समीप अजय इंडियन गैस के बन रहे नए मकान में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली है।

चोरों ने शटर का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और वहां रखे टाइल्स, मार्बल, बिजली के तार समेत कई अहम सामान लेकर फरार हो गए। अजय इंडियन गैस के स्टाफ ने बताया कि चोरी की इस वारदात में भारी नुकसान हुआ है। उधर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर