रघुनाथपुर में बरगद के पेड़ से लटके मिले महिला और पुरुष के शव, इलाके में भारी तनाव

पुरुलिया, 21 अगस्त (हि.स.)। पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर थाना इलाके में गुरुवार सुबह एक महिला और एक पुरुष के शव बरगद के पेड़ से लटके मिले।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रशांत चटर्जी (40) और गृहिणी मैना धीवर (30) हैं। दोनों घर रघुनाथपुर थानांतर्गत बिलतोरा गांव के निवासी थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों बुधवार से लापता थे। गुरुवार को रघुनाथपुर के पंचपहाड़ी के पास एक बरगद के पेड़ से दोनों के शव लटके मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दूसरी ओर, दोनों के परिवार वाले इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि यह घटना आत्महत्या थी या हत्या। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर