वाराणसी, 21 जुलाई (हि.स.)। जिले में पहाड़िया स्थित मंडी में सोमवार को एंटी करप्शन की टीम ने मंडी निरीक्षक सतेन्द्र नाथ को 22 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। एंटी करप्शन की कार्रवाई से मंडी कर्मियाें हड़कंप मच गया।
एंटी करप्शन की टीम पकड़े गए मंडी निरीक्षक को हिरासत में लेने के बाद सरकारी वाहन से पूछताछ करते हुए थाने ले गई। मंडी निरीक्षक के पकड़े
जाने की पुष्टि मंडी परिषद के सचिव विपुल कुमार ने की है। उन्हाेंने कहा कि एंटी करप्शन की ओर से की जा रही कार्रवाई के बीच में कुछ कहना उचित नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



