मंडी- पंडोह के बीच फोरलेन की कटिंग की अवधी दस जून तक बढ़ी, दिन में दो बार रहेगा बंद
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

मंडी, 03 जून (हि.स.)। पर्यटन सीजन जोरों पर है मगर फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनियों के काम पूरा होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कीरतपुर मनाली फोरलेन के मंडी पंडोह के बीच पड़ने वाले चार मील में सालों से कटिंग के लिए रास्ते को हर रोज कुछ घंटे के लिए बंद रखा जा रहा है। इसकी तारीख बार बार बढ़ाई जाती है, एनएचएआई व प्रशासन निर्माण कर रही कंपनियों को कई बार टारगेट देती है मगर कंपनियां इस काम को तय अवधि में पूरा नहीं कर पा रही हैं। नतीजा यह है कि दो दो घंटे के बंद में इस अति व्यस्त मार्ग जो लेह तक जाता है, पर हजारों लोग जिनमें पर्यटकों की तादाद भी काफी अधिक होती है, फंस कर रह जाते हैं।
प्रशासन व एनएचएआई ने निर्माण कर रही कंपनी केएमसी को मंडी के बिंदरावणी व सात मील के बीच चार मील में कटिंग के काम को पूरा करने के लिए 31 मई तक का लक्ष्य दिया था मगर अब इसे फिर से 10 जून तक बढ़ा दिया गया है। इस बारे में मंगलवार को जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी अपूर्व देवगन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब 10 जून तक यह मार्ग पहले की तरह सुबह 5 बजे से 7 बजे तथा रात को साढ़े 12 बजे से लेकर अढाई बजे तक बंद रहेगा। जारी आदेशों के अनुसार इस दौरान इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। मलबा हटाने के लिए यह बंद रखा जाएगा। आदेशों के तहत यह निण्रय कार्य की तात्कालिकता, निर्माण गतिविधियां की सुरक्षा आवश्यकताओं तथा सड़क से गुजरने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिला दंडाधिकारी ने आम जन से इसमें सहयोग देने के लिए आग्रह करते हुए कहा है कि इस बंद अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा