मंडी में पेंशनर्स का हल्ला बोल पेंशन व अन्य भत्ते न मिलने पर निकाली रैली
- Admin Admin
- Sep 20, 2024
मंडी, 20 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में विभिन्न विभागों के पेंशनर अपनी मांगों को लेकर सरकार से आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। मंडी में पेंशन व अन्य भत्ते न मिलने पर रोष स्वरूप सैंकड़ों पेंशनरों ने रैली निकाली। इससे पूर्व ऐतिहासिक सेरी चानणी में पेंशनरों ने धरना प्रदर्शन कर प्रदेश की कांग्रेस सेराकार के खिलाफ हल्ला बोला और चेतावनी दी कि अगर जीते जी पेंशनरों को उनका हक नहीं मिला तो वह मरने के बाद भी सरकार और सीएम का पीछा नहीं छोड़ेंगे। पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले हुए धरने में पेंशनरों का दर्द छलक उठा।
शुक्रवार को लंबित एरियर, मेडिकल बिल व डीए की मांग को लेकर प्रदेश पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर मंडी शहर में भी धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें जिला भर के 14 इकाइयों के पेंशनरों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न विभागों के वयोवृद्ध पेंशनरों ने भाग लिया जिसमें लगभग 80 से 90 वर्ष के लोग मौजूद रहे। इस दौरान पेंशनरों ने प्रदेश सरकार के सीएम को रैली के माध्यम से खूब खरी खोटी सुनाई व अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। इसके बाद पेंशनरों ने अपना एक मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार के मुखिया सुखविंद्र सिंह सुक्खू को भेजा।
पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान हरीश शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार को लगभग नौ बार वार्ता के लिए बोला गया। लेकिन सीएम ने उनकी एक नहीं मानी। जिसके चलते आज अपने भत्तों व पेंशन के लिए पेंशनर सडक़ों पर उतरने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि आज धरने का पहला चरण है और आने वाले समय में और उग्र आंदोलन प्रदेश सरकार के खिलाफ किया जाएगा। वहीं पेंशनरों ने यहां तक कह डाला कि यदि प्रदेश सरकार के सीएम ने एरियर पेंशनरों को मरने से पहले नहीं दिया तो पेंशनर मरने के बाद भी सीएम को परेशान करेंगे।
जिला प्रधान ने बताया कि सरकार यदि आर्थिक संकट में है तो इससे बाहर निकलने का कोई और उपाय सरकार को ढूंढना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार पेंशनरों को दुखी करके सुख की सरकार का दावा कर रही है जो कि सही नहीं है। इस विरोध प्रदर्शन मेें सदर ईकाई के प्रधान रेवतीराम शर्मा, बल्ह खंड के प्रधान बालक राम शर्मा, करसोग के प्रधान हेतराम ठाकुर, सुंदर नगर के प्रधान बृजलाल ठाकुर, मुख्य सलाहकार डॉक्टर केसी मल्होत्रा, हिमाचल प्रदेश फेडरेशन के जिला प्रधान प्रभु राम वर्मा और 90 वर्षिय पूर्व एनजीओ के प्रदेश अध्यक्ष अदन सिंह ठाकुर, संगठन सचिव सूरज ठाकुर, पुलिस फेडरेशन के महासचिव कृष्ण चंद ठाकुर, हिमाचल परिवहन संगठन के केशव, सुंदरनगर फेडरेशन के प्रधान लक्ष्मण सिंह, जिला महासचिव रोशन लाल कपूर और जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप गुलेरिया आदि ने अपने संबोधन में सरकार को जेसीसी के गठन करने व लंबित सभी वित्तीय मांगों पर एक मत विचार रखे।
उन्होंने पेंशन पहले की ही तरह एक तारीख को ही मिलनी चाहिए पर तथा रुकी हुई महंगाई भत्ते के किस्तों को शीघ्र जारी करने और मेडिकल बिलों के लिए बजट का प्रावधान अति शीघ्र किया जाए इसके अतिरिक्त पेंशनरों का रुका हुआ एरिया भुगतान एक मुश्त किया जाए । क्योंकि अधिकतर पेंशनर अपने जिंदगी के आखिरी पड़ाव में चल रहे हैं । इस विरोध प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को 6 सूत्रीय मांग पत्र सोपा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा