मनरेगा की जांच पर निकले एपीओ की गाड़ी में लगी आग, एपीओ व चालक ने कूदकर बचाई जान
- Admin Admin
- Apr 24, 2025
फतेहपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जिले में गुरुवार को विजयीपुर विकास खण्ड में तैनात एपीओ मनरेगा जांच के लिए निकले थे। चार पहिया वाहन बोलोरो में सवार एपीओ की चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही एपीओ व चालक ने कूदकर किसी तरह से जान बचाई।
विजयीपुर ब्लॉक में तैनात एपीओ आशीष शर्मा मनरेगा की जांच के लिए सूदनपुर गांव जा रहे थे। उनकी चार पहिया बोलोरो को उनका चालक दीपू सिंह चला रहा था। गांव पहुंचने के बाद वह जांच कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह लोहारपुर तिराहे से कुछ दूरी पर पहुंचे की अचानक उनकी गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी के इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते गाड़ी का इंजन आग का गोला बन गई। चलती गाड़ी में आग लगती देख आस पास के लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। किसी तरह से एपीओ आशीष शर्मा व चालक दीपू ने कूदकर जान बचाई। बचाव पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की। लेकिन तब तक आग से गाड़ी का इंजन जल चुका था। आग लगने से बोलोरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
मामले में एपीओ आशीष शर्मा ने बताया कि मैं मनरेगा में धांधली की शिकायत पर जांच के लिए निला था, जब वापस आ रहा था तभी गाड़ी में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। मैं और मेरे चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार



