नारेंगी स्थित ऑयल इंडिया की पाइपलाइन में भीषण आग

गुवाहाटी, 30 अप्रैल (हि.स.)। गुवाहाटी के नारेंगी क्षेत्र में स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड के पाइपलाइन कार्यालय में बुधवार को एक भीषण आग लग गई। आग की लपटों और काले धुएं ने पूरे इलाके को घेर लिया, जिससे स्थानीय लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑयल इंडिया परिसर के भीतर एक निर्माणाधीन इमारत के पास यह आग पाइपलाइन में लगी। हालांकि आग किस कारण से लगी, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया।

सौभाग्यवश, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग पूरी तरह बुझा दी गई है, लेकिन नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर