दुलियाजान में ऑयल इंडिया की गैस पाइपलाइन में विस्फोट से लगी आग
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
डिब्रूगढ़ (असम), 21 जुलाई (हि.स.)। असम के दुलियाजान के माजमाजिया क्षेत्र में बीती रात भीषण अग्निकांड की घटना घटी। यह आग सोनापुर नामघर के मुख्य द्वार के सामने ऑयल इंडिया लिमिटेड की गैस पाइपलाइन में विस्फोट के साथ शुरू हुई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, घटना के बाद भी लगातार प्राकृतिक गैस का रिसाव जारी है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मौके पर स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ ऑयल इंडिया का सुरक्षा विभाग भी तैनात कर दिया गया है। प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है और अग्निकांड के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने घटना के समय तेज आवाज और आग की लपटें देखी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विस्तृत सूचना की प्रतीक्षा की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



