अग्नि पीड़ित व्यवसायियों से मिले मेयर, मदद का दिया आश्वासन 

सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (हि. स.)। शहर के जलपाईमोड़ में हुए भीषण अग्निकांड के दूसरे दिन गुरुवार को मेयर गौतम देव पीड़ित व्यवसायियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाया और मदद का आश्वासन दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात को आग लगने से जलपाईमोड़ में आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई थी। घटना की खबर पाकर मेयर गौतम देव घटनास्थल पर पहुंचे। प्रभावित दुकानदारों से बातचीत किये।

इस दौरान मेयर गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम प्रभावित व्यवसायियों के साथ खड़े है। उन्होंने व्यवसायियों हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि दमकल विभाग आग लगने की वजह की जांच कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर