ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, पुलिस ने शव लिया कब्जे में

मीरजापुर, 16 अगस्त (हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत नूनौटी गांव के पास शुक्रवार देर शाम ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान नूनौटी गांव निवासी 50 वर्षीय जोगिंदर पुत्र जोखन के रूप में हुई है। देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में हुए इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।

चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर