दिन प्रतिदिन लटकता जा रहा है मिनी हरिद्वार प्रोजेक्ट नई सरकार बनने के बाद प्रोजेक्ट को पूरा करने की उम्मीद जगी। फोटो। प्रोजेक्ट को तैयार करने वाले लंबरदार जानकारी देते हुए
- editor i editor
- Jan 15, 2025

अनिल शर्मा।लखनपुर \अगर जम्मू कश्मीर की चुनी हुई सरकार अपनी नजरें इनायत करे तो केंद्र शासित प्रदेश का मुख्य प्रवेश द्वार लखनपुर विकसित हो सकता है, लखनपुर हमेशा सरकारी राजस्व का प्रमुख केंद्र रहा है।लेकिन आज तक लखनपुर को विकसित नहीं किया जा सका है। दो वर्ष पहले हरिद्वार की तर्ज पर मिनी हरिद्वार बनाने के लिए काम शुरू होना था लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बावजूद भी काम शुरू नहीं हुआ है जबकि 10 महीना से मुंसिपल कमेटी के तमाम पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो चुका है । 10 महीने बीत जाने के बावजूद भी इस प्रोजेक्ट की ओर किसी का ध्यान नहीं है जिस कारण मिनी हरिद्वार प्रोजेक्ट आज तक लटका हुआ है दरअसल लखनपुर रावी दरिया में हरिद्वार की तर्ज पर मिनी हरिद्वार विकसित होने था । जिसकी कवायद जोरो शोरो से शुरू हुए थी लेकिन पिछले दो वर्षों से यह काम लटका हुआ है।जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष मुंसिपल कमेटी को रावी दरिया का दौरा कर अधिकारियों के साथ एस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया था। इसी को लेकर लोक निर्माण विभाग के जेईई और लखनपुर मुंसिपल कमेटी ने रावी दरिया की भूमि का निरीक्षण कर पैमाइश की थी जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार कर लखनपुर मुंसिपल कमेटी को सौंप थी , और मुंसिपल कमेटी ने इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी थी लेकिन लगातार दो वर्षो से फाइल अभी तक लटकी हुई है । इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लंबरदार तिलक राज शर्मा,कुलदीप शर्मा, मास्टर ओम प्रकाश ने बताया की पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट राकेश शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान लोक निर्माण विभाग के साथ रवि दरिया मे भूमि की पैमाइश करवाई थी।और विभाग ने डीपीआर तैयार कर लखनपर मुंसिपल कमेटी को सौंप थी जिसके बाद मुंसिपल कमेटी ने यह रिपोर्ट उच्च अधिकारियों भेजी थी। ताकि वह इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहना सके लेकिन कमेटी कार्यकाल खत्म होने के बाद अब यह प्रोजेक्ट लटका हुआ है। वही इस संबंध में वह कई बार म्यूनिसिपल कमेटी कार्यालय टूरिज्म डिपार्मेंट, सरथल डेवलपमेंट अथॉरिटी कमेटी के चक्कर काटते आए हैं। उन्हें हर बार यह आश्वासन दिया जाता है कि आपकी फाइल ऊपर भेज दी है यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हमें बताया जाए कि हमारी फाइल कहां है अगर उन्हें फाइल मिल गया तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर इस संबंध में बातचीत करेंगे। ताकि काम का शुरू हो सके
लंबरदार तिलक राज खजुरिया ने बताया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार की और लखनपुर कठुआ, नगरी, सहित कई दर्जन पंचायतों के पंच सरपंच मुंसिपल कमेटी अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद, डीडीसी सदस्य बीडीसी सदस्य आदि को इस बारे में जानकारी दी जिसके बाद सब ने सहमति जताई और एक पत्र लिख कर करीब 200 गांव के चुने हुए नुमाइंदों से हस्ताक्षर करवा कर इस प्रोजेक्ट की जानकारी कमेटी अध्यक्ष को दी जिससे प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया जा सके जिसके बाद ही लखनपुर रावी दरिया की भूमि की पैमाइश हुई है।और लोक निर्माण विभाग से डीपीआर तैयार करवाई गई तिलक राज ने बताया कि 35 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे, लेकिन अभी तक यह काम ठंडा बस्ते में पड़ा हुआ है। पिछले 3 वर्षों से लगातार इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन आज तक इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो पाया, अब उम्मीद यही की जा सकती है कि जब जम्मू कश्मीर में नई सरकार आई है तो शायद इस पर काम शुरू हो सके। तमाम विधायक जानते हैं कि इस प्रोजेक्ट से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। और हर वर्ष सरकार लाखों करोड़ों रुपए जो अमरनाथ यात्रियों पर लखनपुर मे खर्च करती है। इस प्रोजेक्ट बनने के बाद सरकार का खर्चा काफी कम होगा। और लोगो को रोजगार मिलेगा।