कोयला राज्यमंत्री दुबे आज एसईसीएल के दो दिवसीय दौर पर पहुंच रहे
- Admin Admin
- Jun 30, 2025
कोरबा, 30 जून (हि. स.)। केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे आज साेमवार से दो दिवसीय काेरबा जिले के दाैरे पर आ रहे है।
कोयला राज्यमंत्री आज दोपहर 3.30 बजे कोरबा स्थित एसईसीएल, दीपका पहुंचेंगे। यहां वे लगभग दो घण्टे रूकेंगे। माइंस का अवलोकन करने के साथ ही एंट्री गेट व सिक्योरिटी कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे। केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दुबे रात को चरचा कॉजिरी पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम करने के बाद एक जुलाई एसीपीएच माइंइस में कंटीन्युअस माइनर खनन सिस्टम का उद्घाटन करेंगे। कोयला राज्यमंत्री कर्मियों से सीधे संवाद भी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



