एडवांटेज असम 2.0 पर मंत्री बिमल बोरा ने की मंत्रिस्तरीय चर्चा 

गुवाहाटी, 15 फरवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर के सबसे बड़े निवेशक और अवसंरचना शिखर सम्मेलन 'एडवांटेज असम 2.0: इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टर्स समिट' की तैयारियां जोरों पर हैं। यह शिखर सम्मेलन 25 और 26 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित होगा।

इस संबंध में असम के उद्योग, वाणिज्य और सार्वजनिक उद्यम विभाग के मंत्री बिमल बोरा ने आज अपने कार्यालय के सम्मेलन हॉल में एक समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री केशव महंत और नंदिता गार्लोसा भी उपस्थित थीं। बैठक के दौरान प्रदर्शनी, संपर्क एवं आमंत्रण, प्रोटोकॉल, आवास, परिवहन, बजट, स्थल और आयोजन प्रबंधन सहित विभिन्न समितियों की तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में आईसी एंड पीई विभाग के सचिव डॉ. लक्ष्मणन एस, एआईडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मंवेंद्र प्रताप सिंह, उद्योग एवं वाणिज्य आयुक्त ओइनाम सरनकुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्रियों ने शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर