विधान परिषद स्नातक चुनाव के लिए मतदाताओं से सम्पर्क एवं बैठक कर रही भाजपा : अशोक कुमार
- Admin Admin
- Oct 14, 2025
वाराणसी, 14 अक्टूबर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक चुनाव के लिए मतदाताओं से संपर्क का कार्यक्रम चल रहा है। साथ-साथ सभी मतदाताओं से मतदान के लिए जागरूक रहने की भी अपील की जा रही है। जबकि अभी भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवार का चयन होना बाकी है। वहीं चुनाव की तिथि भी अभी आनी बाकी है।
अशोक कुमार ने बताया कि उनके आवासीय मोहल्ले रंगिया महाल में स्नातक मतदाताओं की संख्या ठीक-ठाक है, जिनकी वह एक बैठक कर चुके हैं। इस बार के चुनाव में मतदाताओं में पहले जैसा ही उत्साह है। विशेष रूप से नौजवान मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि दूसरे राजनीतिक दल से सम्बन्धित उम्मीदवारों की अपेक्षा स्नातक मतदाता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का बेसब्री से इंतजार करता है। पार्टी के पदाधिकारी भी अपने उम्मीदवार के आने का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद जोर शोर से चुनाव मैदान में भागीदारी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



