जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू और जेकेसीए के बीच हुआ एमओयू साइन, युवाओं को मिलेगा क्रिकेट प्रशिक्षण और खेल विकास का सुनहरा अवसर
- Neha Gupta
- Aug 02, 2025

जम्मू, 2 अगस्त । खेल उत्कृष्टता और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल (जीजीएम) साइंस कॉलेज, जम्मू ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को पेशेवर क्रिकेट प्रशिक्षण, आधुनिक खेल सुविधाएं और प्रतिभा विकास के अवसर प्रदान करना है।
समारोह के दौरान जीजीएम साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार गुप्ता और जेकेसीए के प्रशासनिक सदस्य ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता (सेवानिवृत्त) की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर कॉलेज की एमओयू समिति के संयोजक डॉ. अशाक हुसैन, खेल प्रभारी डॉ. देविंदर कुमार शर्मा, डॉ. मकीम अंसारी और जेकेसीए के अधिकारी मिथुन मनहास, विद्या भास्कर तथा विवेक खजुरिया भी मौजूद थे। प्राचार्य डॉ. रमेश गुप्ता ने कहा कि यह साझेदारी छात्रों को पेशेवर कोचिंग, प्रतिस्पर्धात्मक अनुभव और समग्र खेल विकास के अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इस सहयोग से कॉलेज के पुराने क्रिकेट मैदान का भी उन्नयन होगा, जिससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और समग्र शिक्षा का लक्ष्य पूरा होगा।
ब्रिग. अनिल गुप्ता (से.नि.) ने आश्वासन दिया कि जेकेसीए प्रशिक्षित कोच, तकनीकी सहायता, टूर्नामेंट में भागीदारी और क्रिकेट से जुड़ी ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्रों में अपार खेल प्रतिभा है जिसे सही दिशा में मार्गदर्शन देकर निखारा जा सकता है। डॉ. अशाक हुसैन ने इस एमओयू को शिक्षा और युवा सशक्तिकरण में खेलों को शामिल करने की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। वहीं, डॉ. देविंदर कुमार शर्मा ने कहा कि यह सहयोग खेल शिक्षा, खेल विज्ञान और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।



