मोदी सरकार ने आम जनमानस एवं व्यापारियों के हित में 300 वस्तुओं व सेवाओं पर जीएसटी में कमी की: सुरेश खन्ना
- Admin Admin
- Sep 27, 2025
—प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ने जीएसटी दरों में कमी के लाभ गिनाए
वाराणसी,27 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार शाम स्थानीय सर्किट हाउस में जीएसटी दरों में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा की गई भारी कमी के फायदे बताए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने आम जनमानस एवं व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लगभग 300 वस्तुओं व सेवाओं पर जीएसटी की दरों में कमी की है।
शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर आम जनमानस अधिक से अधिक बचत करते हुए खरीदारी कर सके इसका पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि 12 प्रतिशत व 28 प्रतिशत कर की दर को समाप्त कर दिया गया है। 12 प्रतिशत की अधिकतर वस्तुओं को 5 प्रतिशत की श्रेणी में व 28 प्रतिशत की ज्यादातर वस्तुओं को 18 प्रतिशत की श्रेणी में शामिल किया गया है। जीएसटी दरों में की गई इस कमी से मांग और खपत का पहिया तेजी से घूमेगा जो देश के आर्थिक विकास को और गति प्रदान करेगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने आम जनमानस की सबसे बड़ी जरूरत रोटी कपड़ा और मकान तीनों को ध्यान में रखते हुए इन तीनों से जुड़ी वस्तुओं की कीमतों में बड़ी राहत दी है। इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, कार,बाइक, खाने पीने की वस्तुएं,कृषि उपकरण,पठन पाठन में उपयोग होने वाली वस्तुओं सहित अन्य चीजों के जीएसटी दरों में भारी कटौती की गई है। ताकि आम जनमानस इस नवरात्रि में बचत उत्सव मना सके। वार्ता में भाजपा के स्थानीय जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,एमएलसी धर्मेंद्र राय,विधायक सुनील पटेल,अदिति सिंह पटेल,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,संतोष सोलापुरकर आदि भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



