घर में घुसकर दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज़
- Admin Admin
- Jul 30, 2025
हरिद्वार, 30 जुलाई (हि.स.)। मंगलोर कस्बे के नजदीकी गांव में एक मिस्त्री ने घर में घुसकर दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया हैं।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि उसकी दो नाबालिग पुत्रिया घर के आंगन में खेल रही थी। वह किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। उसकी पत्नी कमरे में थी। इसी दौरान गांव का ही एक मिस्त्री उसके घर में आ गया और आंगन में खेल रही उसकी पुत्रियों के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ शुरू कर दी। दोनों छात्राओं ने आरोपित को धक्का देकर जान बचाई। जानकारी मिलने पर वह गांव में पहुंचा तो आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि आरोपित धर्मेंद्र निवासी मन्नाखेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



