देहरादून, 15 सितंबर (हि.स.)। ऋषिकेश के नाव घाट पर एक मां-बेटा गंगा नदी की तेज धारा में बह गए। बेटा एक पत्थर पर अटक कर सुरक्षित बच गया लेकिन उसकी मां का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ तलाश में जुटी है।
थाना लक्ष्मणझूला को सुबह इसकी सूचना मिली। एसडीआरएफ ढालवाला टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। खोजबीन के दौरान युवक स्वस्तिक अपार्टमेंट, गोविंदपुरी सिटी सेंटर, ग्वालियर निवासी 26 वर्षीय यश श्रीधर पानी में बहकर जानकी सेतु के समीप पत्थरों में फंस रुक गया। जहां से वह सुरक्षित बाहर आ गया। उसकी माता बीना श्रीधर (उम्र लगभग 50 वर्ष, पत्नी महेश श्रीधर) गंगा नदी के तेज बहाव में बह गईं, जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ टीम नदी के अत्यधिक प्रवाह को देखते हुए पशुलोक बैराज से लेकर भीमगोड़ा बैराज तक गहन सर्च ऑपरेशन चला रही है। खबर लिखे जाने तक लापता महिला का कोई पता नहीं चल सका है।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल



