पूर्व बर्दवान, 21 सितंबर (हि.स.)। पूर्व बर्दवान जिले के कालना के गुप्तिपुर इलाके में एक घर से एक महिला और उसकी पांच वर्षीय बच्ची का झूलता हुआ शव बरामद किया गया।
मृत महिला का नाम सोहिनी हेमब्रम है। वह कालना थाना अंतर्गत सिमलन के गुप्तिपुर इलाके की रहने वाली थीं। सोहिनी का पति बाहर राज्य में काम करता है। वह अपनी पांच साल की बेटी के साथ ससुराल में रहती थीं।
रविवार सुबह उसका मायके जाने का कार्यक्रम था और इसके लिए उसने तैयारी भी कर ली थी। लेकिन सुबह ही घर से मां-बेटी का शव एक ही फंदे से लटका मिला। प्राथमिक अनुमान है कि सोहिनी ने बेटी के साथ आत्महत्या की, हालांकि इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है।
परिवार का दावा है कि सोहिनी का ससुराल पक्ष के साथ कुछ विवाद चल रहा था। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि उसकी ससुराल में अनबन थी। हालांकि पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि आत्महत्या की असली वजह क्या थी।
घटना के बाद अस्पताल में मृत महिला की सास ने कहा, “बहू का मायके जाने का कार्यक्रम था। सुबह उसने मेरे हाथ में लोन की किश्त और बिजली बिल का पैसा दिया। फिर मैं काम पर चली गई। लौटने पर यह घटना देखी। मुझे समझ नहीं आ रहा यह सब कैसे हुआ।”
पुलिस ने मां-बेटी दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



