पति और चार बच्चों को छोड़ महिला ने प्रेमी से की शादी

हरिद्वार, 22 जुलाई (हि.स.)। लक्सर नगर पंचायत क्षेत्र में चार बच्चों की मां ने अपने पति को छोड़कर प्रेमी से निकाह कर लिया। मामला विवादास्पद तब हो गया जब पति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का निकाह उसके ही चाचा ने करवाया है।

पीड़ित युवक आज़म का कहना है कि उसकी पत्नी शिफा ने न सिर्फ उसे छोड़ा, बल्कि अपने चार छोटे-छोटे बच्चों को भी बेसहारा छोड़ दिया। उसने बताया कि शिफा का कस्बे के युवक फईम कुरेशी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और अब दोनों ने निकाह कर लिया है।आज़म ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, इस पूरे प्रकरण पर पत्नी शिफा ने अपनी सफाई में कहा कि आज़म नशे का आदी है और स्मैक जैसे नशीले पदार्थों का सेवन करता है। उसने कहा कि आज़म उसके साथ आए दिन मारपीट करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। शिफा का कहना है कि आज़म ने उसे तलाक दे दिया है, जिसके बाद उसने अपनी मर्ज़ी से फईम कुरेशी से निकाह किया। इस घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर