भातसा बांध में कीचड़ जमा, ठाणे में 2दिन से जल आपूर्ति बाधित

मुंबई, 27जुलाई ( हि.स.) । पिछले कुछ दिनों से भातसा बांध क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण, ठाणे नगर निगम के पिसे पंपिंग स्टेशन के नदी तल में भारी मात्रा में कीचड़, कचरा और पेड़ों की टहनियाँ जमा हो गई हैं। इस कारण पिछले दो दिनों से पूरी क्षमता से पंपिंग नहीं हो पा रही है। साथ ही, गंदगी के कारण शुद्धिकरण प्रक्रिया प्रभावित होने के कारण ठाणे शहर में पानी की आपूर्ति कम हो गई है।

ठाणे मनपा के सूचना प्रसारण विभाग ने आज कहा कि पानी सप्लाई करने वाले पंप के छलनी से कीचड़ निकालने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसके कारण, आज, रविवार, 27 जुलाई, 2025 को दोपहर तक जलापूर्ति बंद रहेगी। ठाणे मनपा ने आव्हान किया है कि साथ ही, नागरिक कृपया ध्यान दें कि अगले दो दिनों तक अपर्याप्त और अनियमित जलापूर्ति होगी। इस दौरान, नगर निगम ने पानी उबालकर पीने और उसका समझदारी से उपयोग करने की अपील की है।*

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर