निगम मजदूरों के अक्टूबर माह के बकाये वेतन का भुगतान इसी सप्ताह : प्रशासक
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
रांची, 18 नवंबर (हि.स.)। झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नगर निगम के सहायक प्रशासक से मुलाकात की।
मौके पर सहायक प्रशासक को विगत 24 सितंबर को हुए समझौते को लागू करने का आग्रह करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दिए गए कई मांगों को प्रशासक ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। वहीं अध्यक्ष भवन सिंह ने सभी दैनिक और स्वच्छता कार्पोरेशन लिमिटेड के मजदूर स्थायीकरण की मांग के लिए एक होने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुपरवाइजरों ने स्थायीकरण के लिए एकता दिखायी है। उसी प्रकार सभी मजदूर भी एक होकर स्थायीकरण के लिए संघर्ष करें।
भवन सिंह ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रशासक ने युनियन को आश्वासन देते हुए बताया कि जिन लोगों का वेतन अक्टूबर माह का नहीं मिल सका था उसे इसी सप्ताह में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार में आठ दिनों तक काम करने के बदले में छूट्टी देने और मातृत्व अवकाश काे लेकर आदेश निकाला जाएगा। प्रशासक ने कहा कि जिन मजदूरों को ईएसआई बनाकर नहीं मिला है उसकी जांच करने के दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जो कामगार काम से हटाते गये हैं और जो आवेदन आया है, उसके लिए एक कमिटि बनी है जो मामले की जांच कर अगले सप्ताह तक रिपोर्ट देगी। उन्होंने एक अप्रैल 2025 से बढ़े महंगाई भत्ता के एरियर का एक मुश्त भुगतान अगले माह के वेतन के साथ जोड़कर देने का अश्वासन दिया।
सहायक प्रशासक से मिलने वालों में युनियन के अध्यक्ष भवन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रतीक मिश्रा, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



