नगर पालिका नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में समुद्र बोस को ईडी का नोटिस

कोलकाता, 27 नवंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दमकल मंत्री सुजित बोस के बेटे समुद्र बोस को नगरपालिका नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में फिर नोटिस भेजा है। एजेंसी ने उन्हें शुक्रवार को हाजिर होने के लिए कहा है। इससे पहले 24 नवंबर को भी उनसे लंबी पूछताछ की गई थी।

समुद्र बोस बुधवार को साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे, जहां जांचकर्ताओं ने उनसे नियुक्ति मामले को लेकर कई सवाल किए। सूत्रों का कहना है कि समुद्र के कुछ वित्तीय लेनदेन और पुराने दस्तावेजों को लेकर ईडी को और जानकारी चाहिए, इसलिए उन्हें दोबारा बुलाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बहन मोहिनी भी दस्तावेज लेकर ईडी दफ्तर पहुंची थीं। उससे एक दिन पहले मोहिनी के पति से भी पूछताछ हुई थी। दोनों के बीच कुछ महीने पहले अलगाव हुआ है और ईडी कारोबार से जुड़े लेनदेन व उसमें भ्रष्टाचार के पैसों के इस्तेमाल की कड़ियां मिलाने की कोशिश कर रही है।

जनवरी 2024 में ईडी ने लेकटाउन में सुजित के दो घरों पर छापेमारी की थी और वहां से कई दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किए थे। हाल ही में जांच को तेज करने के लिए एजेंसी ने कोलकाता के कई इलाकों में दोबारा छापे मारे। साल्टलेक सेक्टर वन में मंत्री के दफ्तर और गॉल्हाटा में समुद्र के ढाबे से भी कई दस्तावेज मिले हैं। फिलहाल, बोस परिवार ईडी की निगरानी में है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर