बिहार के शराब तस्करों को नकली शराब सप्लाई करनेवाले दो आरोपित गिरफ्तार

जब्त की गई नकली शराब

रामगढ़, 19 अगस्त (हि.स.)।

पुष्पा राज मूवी से इंस्पायर्ड होकर बिहार राज्य के जहानाबाद जिला निवासी मो खलील अहमद और नजीर हुसैन ने शराब तस्करी का नया तरीका आजमाया था। वे दोनों जहानाबाद जिले में नकली शराब का बड़ा कारोबार करते हैं। उन्हें राजधानी रांची जिले के मुरी इलाके से नकली शराब की सप्लाई की जाती थी। इस बात का खुलासा रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने किया है। मंगलवार को उन्होंने बताया कि नकली शराब की तस्करी के दौरान जब पिकअप वैन को पकड़ा गया,‌तो कई खुलासे हुए। गाड़ी संख्या( जेएच 03 एएस 0790) के मालिक सह चालक मो खलील अहमद ने पूरा राज पुलिस को बयां किया। खलील और नजीर दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाइयों को मंगलवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

सुरेश करता है नकली शराब की सप्लाई

बिहार के जहानाबाद शहर के पीजी रोड, न्यू मोहल्ला निवासी खलील अहमद अपने छोटे भाई नजीर हुसैन के साथ मिलकर यह कारोबार चल रहा था। रांची जिले के मुरी से सुरेश नामक व्यक्ति उसे शराब की सप्लाई करता है। जब भी बिहार में उन्हें नकली शराब मंगाना होता है, वे लोग मुरी पहुंचते हैं। सुरेश से मिलकर वे लोग उसे पैसे देते हैं सुरेश उनकी गाड़ी में नकली शराब लोड करवा देता है। सोमवार को भी वे लोग मुरी से ही अपने पिकअप वैन में नकली शराब लेकर जहानाबाद के लिए निकले थे। उनकी गाड़ी में रॉयल स्टैग का 500 एमएल वाली 175 बोतल और 600 पीस कैन बियर छुपा कर रखा गया था। इस मामले में खलील अहमद, नजीर हुसैन और सुरेश के खिलाफ रामगढ़ थाने में कांड संख्या 224/25 दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर