ऑल असम स्वास्थ्य एवं तकनीकी कल्याण संघ का तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार का तीसरा दिन
- Admin Admin
- Mar 06, 2025
बंगाईगांव (असम), 6 मार्च (हि.स.)। ऑल असम स्वास्थ्य एवं तकनीकी कल्याण संघ का कहना है कि अगर आज सरकार हमें आश्वासन नहीं देती है, तो एनएचएम और ऑल असम स्वास्थ्य एवं तकनीकी कल्याण संघ उग्र आंदोलन करेगा।
गौरतलब है कि राज्यभर में ऑल असम स्वास्थ्य एवं तकनीकी कल्याण संघ का तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार जारी है। आज तीसरे दिन भी बंगाईगांव सिविल अस्पताल में कार्य ठप है। पहले से ही अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों की कमी है। कुल 46 नर्सों में से एनएचएम की 28 नर्सें हड़ताल पर हैं। 10 लैब टेक्नीशियन में से 8 कार्य बहिष्कार में शामिल हैं, जिससे अस्पताल प्रशासन संकट में पड़ गया है।
समान काम के लिए समान वेतन और विभिन्न बुनियादी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ऑल असम स्वास्थ्य एवं तकनीकी कल्याण संघ (एनएचएम) ने तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार का कार्यक्रम शुरू किया है। आज बंगाईगांव में यह कार्यक्रम जिला संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



