सरकार की सदबुद्धि के लिए एनएचएम कर्मियों ने किया यज्ञ
जींद , 2 अगस्त (हि.स.)। नागरिक अस्पताल में हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल वेलफेयर इम्पलॉय सोसाइटी के आह्वान पर शुक्रवार को भी कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी रही। वहीं एनएचएम कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। एनएचएम कर्मियों को सरकार को सद्धबुद्धि मिले, इसके लिए यज्ञ का आयोजन किया।
शुक्रवार सुबह एड्स कंट्रोल कर्मचारियाें ने सीएमओ कार्यालय के सामने पार्क में प्रधान संदीप श्योकंद, अरुण के नेतृत्व में एकत्रित हुए और अपनी मांगें न माने जाने पर सरकार के प्रति रोष जताया। कर्मचारियाें ने दूसरे दिन भी हड़ताल रखकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबजी की। हरियाणा राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तहत आने वाले सभी सेंटर (आईसीटीसी सेंटर), ओएसटी सेंटर, एसटीआई सेंटर, ब्लड बैंक सेंटर, एआरटी को पूर्ण रूप से बंद रहे। अब 5 अगस्त को राज्य मुख्यालय पंचकूला में कर्मचारी धरना व प्रदर्शन करेंगे।
जिला प्रधान संदीप श्योकंद ने कहा कि हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल कर्मचारी पिछले काफी समय से अपनी मांगों का पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नही की जा रही है। मजबूरन उन्हें हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को एनएचएम की तर्ज पर सर्विस बायलॉज देने, अन्य राज्यों की तर्ज पर राज्य हिस्सा देने, पुरानी पड़ी फाइल (2017-18) की शर्तों को लागू करने आदि मांगों के बारे में एड्स राज्य संगठन ने समय-समय पर विभाग को अवगत करवा चुकी है, लेकिन विभाग और सरकार ने अभी तक कोई ठोस संतोषजनक कदम नही उठाया गया है। जिसके चलते बुधवार से उन्हें अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर होना पड़ रहा है। जब तक उनकी मांगों को पूरा नही किया जाता है, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
दूसरी ओर एनएचएम कर्मियों की हड़ताल से लेबर रूम, नर्सरी, केएमसी यूनिट, रैफरल ट्रांसपोर्ट, मेंटल हैल्थ, स्कूल हैल्थ (आरबीएसके) व आरकेएसके, एनसीडी, एनआरसी, टीबी विभाग, आयुष विभाग, एनएचएम कार्यालय, पीपी सेंटर, सभी सीएचओ व रिपोर्टिंग के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुनील कुमार सक्सैना