पूर्वी चंपारण में एनआईए ने तीन जगहो पर किया छापेमारी

-मृत महिला के खाते से अवैध लेन-देन व हवाला से जुड़े मामले में मृत महिला का पति गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,30 नवंबर (हि.स.)।जिले में रविवार की सुबह एनआईए की टीम ने तीन जगहो पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी की एक टीम चकिया थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा गांव में पहुंची और कारवाई शुरू की। वहीं आदापुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह पर छापामारी की जा रही है।

मामला साइबर फ्रॉड, नकली नोट और हवाला कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक चकिया में एनआईए की टीम नारायण पाठक के घर पहुंची। नारायण पाठक की बेटी प्रियंका की शादी नेपाल के रहने वाले धीरज तिवारी से हुई थी। प्रियंका की मौत के बाद भी उसके खाते से करोड़ों के लेनदेन होने की बात सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने धीरज को गिरफ्तार कर लिया। घरवालों के फोन जब्त कर लिए गए हैं और पूछताछ की जा रही है। एनआईए की 10 सदस्यीय टीम रेड में शामिल है। साथ ही छापेमारी के दौरान चकिया एसएसपी संतोष सिंह, चकिया थानाध्यक्ष, पिपरा थानाध्यक्ष, मेहसी थाना और जय बजरंग थाना की पुलिस मौके पर मौजूद रही। बताता गया है कि जांच एजेंसी को कई अहम जानकारी मिली है जिससे कई सफेदपोश के बेनकाब होने की आशंका है , माना जा रहा है कि जिले के कुछ अन्य इलाके में भी एनआईए की दबिश हाल के दिनों में हो सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर