यात्री ट्रेनों के संचालन में उत्तर पश्चिम रेलवे फिर पहले नंबर पर

जोधपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 के जुलाई माह में मेल व एक्सप्रेस गाडिय़ों के संचालन में 95.29 प्रतिशत समयपालन को प्राप्त कर भारतीय रेलवे के सम्पूर्ण जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे जुलाई माह से पूर्व इस वर्ष दूसरे स्थान पर था। इसके साथ ही माल लदान में किए गए अभिनव प्रयासों से उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक 9.79 मिलियन टन माल लदान किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 में जुलाई माह में 95.29 प्रतिशत समयपालन को प्राप्त किया है, जिसके फलस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के सभी जोन में पुन: प्रथम स्थान पर आ गया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे लगातार चार वर्षों तक प्रथम स्थान पर रहने के बाद कुछ समय के लिए दूसरे स्थान पर आ गया था। उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक 93.77 प्रतिशत के समयपालन को प्राप्त किया है। इसके साथ ही माल लदान में किये गये अभिनव प्रयासों से उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक 9.79 मिलियन टन माल लदान किया है जो कि रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य 9.71 मिलियन टन से तुलना में लगभग एक प्रतिशत अधिक है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

   

सम्बंधित खबर