नशा मुक्ति दिवस पर पदाधिकारियों ने दिलाई नशा छोड़ने की शपथ

भागलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। नशा मुक्ति दिवस पर भागलपुर के समीक्षा भवन में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी, पुलिस कर्मी और बड़ी संख्या में स्कूल छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान नशामुक्त समाज की दिशा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच पर एडीएम राकेश रंजन, उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह और हेड क्वार्टर डीएसपी मोहम्मद अयूब समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने मिलकर उपस्थित लोगों को नशा से दूर रहने और नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई। अधिकारियों ने कहा कि नशा समाज को कमजोर करता है और इससे बचने के लिए सामूहिक जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर