औरैया: नशे में युवक रेलवे ट्रैक पर लेटा, बड़ा हादसा टला, वीडियो वायरल
- Admin Admin
- Jul 25, 2025
औरैया, 25 जुलाई (हि. स.)। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर औरैया जनपद स्थित अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक नशे की हालत में रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच लेटा हुआ पाया गया। युवक लगभग 10 मिनट तक ट्रैक पर लेटा रहा, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी दिशा से कोई ट्रेन नहीं गुजरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहां मौजूद गेटमैन ने तत्परता दिखाते हुए युवक को ट्रैक से हटाया और तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सूचना दी।
यह पूरा वाकया किसी राहगीर द्वारा कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो के वायरल होते ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया और रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पूरी तरह नशे में धुत था और खुद को संभाल पाने की स्थिति में नहीं था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल व्यक्ति विशेष के लिए खतरनाक हैं, बल्कि रेल संचालन में भी गंभीर बाधा उत्पन्न कर सकती हैं। आरपीएफ द्वारा युवक की पहचान कर उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल न करें।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



