राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए टीम की हुई घोषणा, संदीप यादव और कल्पना चौधरी होंगे कोच
- Admin Admin
- Nov 23, 2024
लखनऊ, 23 नवम्बर (हि.स.)। ओडिशा में होने वाले राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उप्र की टीम की घोषणा हो गयी है। नीरज कुमार की अध्यक्षता में एथलेटिक्स उत्तर प्रदेश की चयन समिति की घोषणा की गई। इन एथलीटों का चयन 15 से 18 सितंबर तक आयोजित हुए उप्र राज्य वार्षिक जूनियर एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में किए गये प्रदर्शन के आधार पर की गयी।
इसके बाद इन खिलाड़ियों ने 10 से 12 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित 35वें नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था। इन टीमों के प्रमुख मैनेजर के तौर पर पीलीभीत के डोरी लाल शर्मा, मथुरा के जय सिंह, आगरा के गौरव और पीलीभीत की नीलिमा शर्मा होगी। वहीं कोच के रूप में संदीप यादव और कल्पना चौधरी रहेंगी। वहीं कप्तानी बागपत के लक्ष्य और बहराइच की डाली शर्मा करेंगी।
अंडर 20 पुरुष वर्ग में लक्ष्य (100 मी. एवं 200 मी.) हिमांशु राठी (800 मी.) समीर अब्बासी (ट्रिपल जंप) (सभी बागपत से) संजीव का चयन हुआ है। कुमार सिंह (100 मीटर) {बहराइच} जय शिव (200 मीटर) {अलीगढ़} उमर सैफी (400 मीटर) दीपांशु शर्मा (भाला फेंक) थ्रो) {दोनों गाजियाबाद से} रॉबिन सैनी (400 मीटर) अंशुल बंसल (800 मीटर) अभिजीत तेवतिया (डिस्कस थ्रो) {सभी मेरठ से } रितिक देवल (1500 मी.) {शामली } अभिनव सिंह (1500 मी.) {जौनपुर } राहुल मौर्य (300 मी.){संभल} इंद्रजीत (5000 मीटर) {अमेठी} दिव्यांशु कुमार (5000 मीटर व 10,000 मीटर) {सीतापुर} शैलेश कुशवाहा(10000 मी.), सूरज कुमार पटेल (पोल वॉल्ट) अयाज़ खान (हैमर थ्रो) {सभी प्रयागराज से} अभिनव सिंह (110 मी. बाधा दौड़) {फ़िरोज़ाबाद} रोहित कुमार और संग्राम सिंह (दोनों 400 मी. बाधा दौड़ में) अनुपम (3000 मी.) स्टीपलचेज़) सचिन गुर्जर (ट्रिपल जंप) अनुज कुमार (शॉट पुट) और तुषार गिरी (10000 मीटर रेस वॉक) {सभी आगरा से }कुलदीप कुमार (पोल वॉल्ट) हर्षित कुमार (हैमर थ्रो) {दोनोंअमरोहा से} मो. तौसीफ(लंबी कूद) और दिलशाद अली (लंबी कूद) {दोनों प्रतापगढ़ से} आकाश यादव (शॉट पुट), अंकित कुमार सिंह (3000 मीटर स्टीपलचेज़) {दोनों वाराणसी से} हरीश कुमार (डिस्कस थ्रो) {मथुरा} रोहन यादव (भाला फेंक) थ्रो) {मिर्जापुर} ईशु यादव (10000 मी. रेस वॉक) {इटावा} ब्रिजेश यादव (डेकाथलॉन) {शाहजहांपुर}, प्रियांशु (डेकाथलॉन) {बागपत} होंगे।
अंडर- 20 महिला वर्ग में डॉली शर्मा (100 मीटर और 200 मीटर) {बहराइच} मिनाक्षी कुमारी (100 मीटर) {इटावा} रिंकी पाल (200 मीटर) {यूपी पुलिस एससीबी} रोशनी यादव (400 मीटर) {वाराणसी} प्रतीक्षा यादव (800 मीटर) और ऋषिका अवस्थी (ट्रिपल जंप) {दोनों लखनऊ से } विनीता गुर्जर (800 मीटर और 1500 मीटर) {मुरादाबाद } नीता रानी (3000 मीटर और 5000 मीटर) अंजू (लंबी)
कूद) {सभी बुलन्दशहर से} सुनीता देवी (3000 मीटर और 5000 मीटर) {यूपीएए - कौशांबी} अंजलि पटेल (3000 मीटर) का चयन हुआ है। इसी तरह अन्य वर्गो में भी सौ से ज्यादा एथलेटिक्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय