सोनीपत: स्वस्थ पत्रकारिता का संकल्प लें, अखबार पढ़ने की आदत बनाएं: विधायक निखिल मदान

-राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस मीडिया

की भूमिका और जिम्मेदारी पर जोर

-प्रेस जनता और प्रशासन के बीच एक

महत्वपूर्ण कड़ी है: कुलपति अशोक

-विश्वसनीयता कायम करना पत्रकारिता की मुख्य चुनौती:

राकेश भट्‌ट

-पत्रकारिता नौकरी नहीं बल्कि जुनून:

राकेश गौतम

सोनीपत, 16 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय

पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक निखिल मदान ने मीडिया के महत्व और

जिम्मेदारी पर चर्चा करते हुए सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं। लघु सचिवालय के कांफ्रेंस

हॉल में शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक

कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राकेश भट्ट, और डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति

उपस्थित रहे।

विधायक

निखिल मदान ने कहा कि मीडिया समाज की समस्याओं को उजागर कर समाधान के लिए प्रशासन और

सरकार को प्रेरित करता है। सभ्य समाज और मजबूत राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका

प्रेरक रही है। आज हमें स्वस्थ पत्रकारिता का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं से

अखबार पढ़ने की आदत विकसित करने का आग्रह किया, जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि हो और

परीक्षाओं में मदद मिले।

पूर्व

डीजीपी उत्तराखंड और हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि पत्रकारिता

सेवा का मूलमंत्र है। प्रेस जनता और प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो पारदर्शिता

और जनहित को सुनिश्चित करती है।

वरिष्ठ

पत्रकार एवं संपादक राकेश भट्ट ने कहा कि तकनीक के साथ अपडेट रहना और डिजिटल मीडिया

में विश्वसनीयता कायम करना आज की पत्रकारिता की मुख्य चुनौती है। नवोदित पत्रकारों

को बदलते स्वरूप को अपनाना होगा।

डीआईपीआरओ

राकेश गौतम ने कहा कि पत्रकारिता नौकरी नहीं बल्कि जुनून है। पत्रकार अपनी कलम से समाज

की सेवा करता है और समस्याओं को उजागर कर समाधान का मार्ग प्रशस्त करता है। कार्यक्रम

में वरिष्ठ पत्रकार बलवान मलिक, संजीव दीक्षित, और जितेंद्र बूरा ने अपने अनुभव सांझा

किए। वरिष्ठ पत्रकारों और दिवंगत पत्रकारों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम

का संचालन सुभाष सिसोदिया ने किया। जिले के सभी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों

ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम में पेंशन प्राप्त कर रहे वरिष्ठ विनोद कुहाड़, पवन बंसल,

जगदीश त्यागी व दिवंगत पत्रकार राजेंद्र मेहरा की धर्मपत्नी सरोज मेहरा को भी सम्मानित

किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर