नेशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया के कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय के बाहर स्थित धार रोड़ पर दिया धरना, किया प्रदर्शन

JAMMU KASHMIR ELECTION उधमपुर/ स्टेट समाचार/ चुनावी नतीजे आने के उपरांत जो उम्मीदवार जीते उनके खेमे में खुशी की लहर थी तो दूसरी ओर जो उम्मीदवार हार गए थे उनमें कुछ दूसरे जीतने वालों व पुलिस प्रशासन पर हार का ठीकरा फोड़ रहे थे।
जिला उधमपुर के चिनैनी विधानसभा क्षेत्र के नैशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया के उम्मीदवार हर्ष देव सिंह व रामनगर सुरक्षित सीट की उम्मीदवार अशरी देवी अपने समर्थकों के साथ डीसी कार्यालय के बाहर स्थित धार रोड पर धरना दिया एवं प्रदर्शन किया। वहीं इसकी जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने सख्त कार्रवाई के आश्वासन देकर उनके धरने को समाप्त करवाया।इस अवसर पर हर्ष देव सिंह द्वारा आरोप लगाये गए कि चिनैनी तथा रामनगर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा के उम्मीदवारों को पूरा समर्थन किया गया तथा उनके लिए कार्य किया गया। भाजपा द्वारा लोगों को शराब बांटी गई तथा उन्होंने कई प्रकार से मतदाताओं को रिझाने के प्रयास किए गए, यहां तक कि कुछ उनके कार्यकर्ताओं द्वारा शराब को पकड़वाया भी गया लेकिन पुलिस द्वारा उनको छोड़ दिया गया। उनका कहना था कि उनके नेताओं तथा स्थानीय महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणियां की गई जबकि उनके खिलाफ चुनाव अधिकारी को बार-बार बताने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने मांग की जल्द से जल्द चिनैनी तथा रामनगर के थाना प्रभारियों के कार्रवाई की जाए, क्योंकि उनके द्वारा भाजपा के प्रत्याशियों का भरपूर साथ दिया गया जबकि अपनी ड्यूटी में कोताही बरती गई। इसके अलावा उन लोगों की भी गिरफ्तारी की जाए जिन्होंने महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की तथा भद्दे कमेंट किए।

   

सम्बंधित खबर