नवादा,21 सितंबर (हि.स.)।नवादा जिले के कौआकोल में सोमवार से शुरु हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर रविवार को गायत्री परिवार के ने भव्य कलश यात्रा निकाली।
इस कलश यात्रा में 2000 से अधिक महिला श्रद्धालुओं ने अपने अपने सर पर कलश रखकर बाजार का परिभ्रमण किया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जोगाचक गांव अवस्थित गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर से निकल कर कौआकोल बाजार से ब्लॉक मोड़ होते हुए रानीबाजार अवस्थित सूर्य मन्दिर के पास पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं ने अपने अपने कलश में विधिवत जल भरकर वहां से पुनः बीझो गांव होते हुए गायत्री मंदिर स्थित पूजा मण्डप पहुंच कर कलश को रखा गया।
आयोजक ने बताया कि सोमवार को विधिवत रुप से स्थापित कर मां दुर्गा की आराधना एवं नौ दिनों तक पाठ की जाएगी। जबकि दिन में हवन एवं सांय काल में प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। इधर नवरात्र शुरू होते ही पूरे प्रखण्ड में भक्ति भाव का माहौल देखा जा रहा है। कलश यात्रा में सुरेश प्रसाद,श्रीचंद्र प्रसाद,सरिता देवी,नीलम देवी बजरंग दल के मुकेश कुमार समेत हजारों श्रद्धालुजन शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन



