सोनीपत:विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: विधायक पवन

-पेयजल व सिंचाई की समस्या गंभीर

वाटर वर्क्स और सौंदर्यीकरण पर जोर

-खरखौदा में विकास कार्यों की समीक्षा

बैठक

-सभी विकास परियोजनाएं अधिकारी समय

पर पूरी करें

सोनीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। विधायक

पवन खरखौदा ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की

जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से जनहित परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा

करने के निर्देश दिए। शनिवार को खरखौदा की समीक्षा बैठक में कहा कि समस्याओं के समाधान

के लिए वह व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों से बात करेंगे।

उन्होंने

एसडीएम खरखौदा के कार्यालय में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के साथ खरखौदा हल्के की विकास

योजनाओं की समीक्षा की। विधायक ने कहा कि खरखौदा तेजी से विकसित हो रहा है। वर्तमान

में यहां की जनसंख्या 20 हजार है, लेकिन अगले कुछ वर्षों में यह एक लाख से अधिक हो

जाएगी। मारुति सहित नए उद्योगों के आगमन को देखते हुए दीर्घकालिक विकास योजनाएं तैयार

करना जरूरी है। विधायक ने कहा कि खरखौदा में गंदे पानी की निकासी और पेयजल की समस्या

गंभीर बनी हुई है।

डॉ.

मनोज कुमार ने सभी वाटर बॉक्स को रिवाइज करने और जल जीवन मिशन व अमृत योजना के तहत

11 वाटर वर्क्स विकसित करने के निर्देश दिए। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नहरी आधारित

वाटर वर्क्स का रोडमैप तैयार करने को कहा गया। पीडब्ल्यूडी को लघु सचिवालय के सामने

नाले का पुनर्निर्माण और सोनीपत चौक का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में

जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका दहिया, एडीसी अंकिता चौधरी, एसडीएम श्वेता सुहाग सहित सभी

विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर