नेपाल के प्रधानमंत्री ने अधूरा कार्य करने वाली चीनी कंपनी को दी टेंडर रद्द करने की चेतावनी
- Admin Admin
- Nov 18, 2024
काठमांडू, 18 नवंबर (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने चीन दौरे से पहले एक चीनी कंपनी को सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने को कहा है। उन्होंने चीनी कंपनी को काम नहीं पूरा करने पर टेंडर रद्द करने की चेतावनी दी है। नेपाल के व्यस्ततम राजमार्गों में से एक पूर्व पश्चिम राजमार्ग के नारायणघाट-बुटवल सड़कखंड का पांच वर्षों बाद भी निर्माण कार्य 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो पाया है। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सोमवार को हुई मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि यदि दिसंबर के महीने तक के इस सड़क खंड का निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं किया गया तो कंपनी का टेंडर रद्द करके उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा।
नारायणघाट बुटवल सड़कखंड निर्माण का टेंडर चीन के सरकारी कंपनी चाइना स्टेट कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन को सन 2019 में ही दिया गया था। टेंडर देने के पांच साल के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य सिर्फ 45 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है, जबकि दो वर्षों में इसे पूरा करने की बात समझौता में उल्लेख है। निर्माण कार्य रोके जाने की शिकायत करने पहुंचे उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बताया कि सरकार की तरफ से चीनी कंपनी को दो बार चेतावनी पत्र भेजा जा चुका है। यदि दिसंबर महीने तक निर्माण कार्य पुनः शुरू नहीं किया गया तो जनवरी में इस टेंडर को रद्द कर चीनी कंपनी को हमेशा के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि पिछले वर्ष ही इस चीनी कंपनी को पहली बार पत्र भेजते हुए टेंडर रद्द करने की चेतावनी दी जा चुकी है। दूसरा पत्र अक्टूबर के महीने में भेजा गया है, लेकिन उस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। ओली ने कहा कि यह अंतिम अवसर है। यदि इस बार निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो टेंडर रद्द कर दिया जाएगा।
-----------------------------------------------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास